धूप पर भारी पड़ रहीं सर्द हवाएं
श्योपुर। सुबह-शाम की कड़ाकेदार सर्दी के बीच दोपहर में धूप तो निकल रही है ,लेकिन उस पर सर्द हवाएं भारी पड़ रही है। आलम यह है कि सर्द हवाओं के कारण पूरे दिन लोग सिकुडे हुए नजर आते हैं। सर्दी से बचाव के लिए लोग गर्म और ऊनी कपड़ों के साथ-साथ आग का भी सहारा ले रहे है, लेकिन इसके बाद भी उन्हें सर्दी से राहत नहीं मिल रही है। तापमापी का पारा कुछ दिन बढऩे के बाद फिर से लुढ़कता जा रहा है। जिससे लोग अपने साथ-साथ बच्चों के प्रति अधिक सावधानी बरत रहे हैं।
मंगलवार को सुबह से ही सर्द हवाएं चलना शुरू हो गई, जिससे लोग देर-दोपहर घर से बाहर निकले। वहीं दिन भर धूप-छांव का दौर चलता रहा। पिछले कुछ दिनों से पारा ऊपर-नीचे हो रहा है। रविवार को जहां न्यूनतम तापमान 13.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जो मंगलवार को घटकर 11.02 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है। सुबह से आसमान पर छाए बादलों के चलते सूर्य देवता भी दिन भर लुकाछिपी करते रहे। शाम होते ही एक बार फिर सर्द हवाओं ने मौसम को गलन भर कर दिया।
एक नजर में सप्ताह न्यूनतम अधिकतम
भर का तापमान
01 फरवरी 8.04 24.04
02 फरवरी 7.04 22.04
03 फरवरी 9.00 23.02
04 फरवरी 9.04 27.00
05 फरवरी 13.00 27.00
06 फरवरी 12.00 22.02
06 फरवरी 11.02 22.00
''पहाड़ी क्षेत्रों में बारिश होने व बर्फ गिरने से सर्दी बढ़ गई है। रात्रि के तापमान में अभी और गिरावट आने की संभावना है।ÓÓ
रमेश शर्मा
पर्यवेक्षक, मोसम विभाग