इस बार 16 मार्च को पेश होगा आम बजट

इस बार 16 मार्च को पेश होगा आम बजट
X

नई दिल्ली। संसद के बजट सत्र में इस बार पांच राज्यों में चुनावों के
$img_titleमद्देनज़र फेरबदल किया गया है और आम बजट 16 मार्च को पेश किया जाएगा.
संसदीय कार्य मंत्री पवन बंसल के मुताबिक बजट सत्र के तारीखों की सिफारिश राष्ट्रपति को भेज दी गई है. संसद का बजट सत्र आमतौर पर हर साल फरवरी के तीसरे सप्ताह में शुरु होता, लेकिन इस साल चुनाव की वजह से बजट सत्र की तारीखों में फेरबदल किया गया है.
राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल के 12 मार्च को संसद के दोनों सदनों को संबोधन के साथ बजट सत्र की शुरुआत होगी. रेल बजट 14 मार्च को पेश होगा और 15 मार्च को आर्थिक सर्वेक्षण पेश किया जाएगा. बंसल के मुताबिक बजट सत्र 12 मार्च से 30 मार्च तक चलेगा. राष्ट्रपति का संबोधन 12 मार्च को होगा, रेल बजट 14 मार्च को और केंद्रीय बजट 16 मार्च को पेश होगा. उन्होंने कहा कि बजट सत्र का दूसरा हिस्सा 24 अप्रैल से 22 मई तक होगा.

Next Story