मैं योग से ठीक कर सकता हूँ युवराज का कैंसर : बाबा रामदेव

X
नई दिल्ली। युवराज सिंह इन दिनों कैंसर से लड़ रहे हैं। लोग उनके जल्द से जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं। ऐसे में सरकार भी उनको हर संभव मदद देने को तैयार है तो बाबा रामदेव खुद उनका इलाज करना चाहते हैं।
युवराज की समस्या से योग गुरू बाबा रामदेव भी चिंतित हैं। इलाहाबाद में उन्होंने कहा कि योग और आयुर्वेद की मदद से युवराज का इलाज करने में उन्हें काफी खुशी होगी। क्योंकि कैंसर और अन्य घातक बिमारियों के इलाज में उनके विशेषज्ञों को कुछ सफलता मिली है और उन्हें ऐसे कोई कारण नजर नहीं आते हैं जिससे युवराज की समस्या का समाधान न हो सके।
दो सप्ताह पहले अमेरिका गए युवराज सिंह का बोस्टन के कैंसर रिसर्च इंस्टीट्यूट में कीमोथैरेपी हो रहा है। डॉक्टरों ने बताया है कि उनका कैंसर प्राइमरी स्टेज में है, जिसका इलाज संभव है।
Next Story