Home > Archived > रितेश ने जेनेलिया संग लिए सात फेरे

रितेश ने जेनेलिया संग लिए सात फेरे

रितेश ने जेनेलिया संग लिए सात फेरे
X

मुंबई। बॉलिवुड में लंबे समय से चर्चा में रही रितेश देशमुख और
$img_titleजेनेलिया डिसूजा की जोड़ी आखिर शादी के बंधन में बंध ही गई। शुक्रवार दोपहर हुई इस शादी में बॉलिवुड और राजनीति की नामचीन हस्तियां शामिल रहीं। शादी में कम लोगों को बुलाया गया था, लेकिन सूत्रों की मानें तो रिसेप्शन में देशमुख परिवार ने गेस्ट लिस्ट कुछ लंबी रखी है।
मुंबई के ग्रैंड हयात रिजेंसी में हुई रितेश और जेनिलिया की शादी की रस्में महाराष्ट्रीयन परंपरा से निभाई गईं। शादी से एक दिन पहले ही जेनेलिया डिसूजा अपने परिवार के साथ सांताक्रूज स्थित गैंड हयात पहुंच चुकी थीं। वेन्यू के डेकोरेशन की थीम येलो और पिंक रखी गई थी। रितेश की बारात होटल के ही पार्किंग ग्राउंड से करीब 11.30 बजे निकली , जिसमें उनका पूरा परिवार शामिल था।
गौरतलब है कि रितेश और जेनेलिया डिसूजा करीब नौ साल से अफेयर में थे , लेकिन उन्होंने कभी इस रिश्ते को पब्लिकली एक्सेप्ट नहीं किया था। कहा जाता है कि जेनेलिया का नॉन मराठा होना रितेश के लिए सबसे बड़ी प्रॉब्लम थी। इस वजह से उन्हें अपने परिवार को इस शादी के लिए तैयार करने में काफी मेहनत करनी पड़ी।

Updated : 4 Feb 2012 12:00 AM GMT
Next Story
Share it
Top