Home > Archived > राहुल के केस खिलाफ हाईकोर्ट जाएंगे: दिग्गी

राहुल के केस खिलाफ हाईकोर्ट जाएंगे: दिग्गी

राहुल के केस खिलाफ हाईकोर्ट जाएंगे: दिग्गी
X

कानपुर। मनमाने रोड शो कर मुश्किल में फंसे राहुल गांधी दर्ज हुए केस के खिला$img_titleफ हाईकोर्ट जाएंगे। कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने बसपा सुप्रीमो मायावती पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके कहने पर ही राहुल के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि जब चुनाव आयोग ने इस मामले में आपत्ति दर्ज नहीं कराई तो उन पर केस करने का कोई सवाल ही नहीं उठता।
दिग्गी ने बताया कि राहुल के रोड शो के लिए पहले दी अर्जी दे दी गई थी। न मौके पर कई रूटों में बदलाव किया गया। उन्होंने कहा कि आचार संहिता उल्लंघन का भी आरोप नहीं लगा हैं। उन्होंने कहा कि हम लोग जनसंपर्क के लिए निकले थे। गौरतलब है कि कानपुर में लोगों की सहूलियत, महाशिवरात्रि पर यातायात व्यवस्था और शहर की सुरक्षा के मद्देनजर जिला प्रशासन ने राहुल को 20 किलोमीटर के रोड शो की इजाजत दी थी, लेकिन राहुल ने पूरे 40 किलोमीटर का रोड शो कर डाला। उन पर कैट थाने में सीआरपीसी की धारा 144 और धारा 188, 283 व 290 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया।


Updated : 21 Feb 2012 12:00 AM GMT
Next Story
Share it
Top