बांग्लादेश की सडकों पर दौडेगी नैनो

बांग्लादेश की सडकों पर दौडेगी नैनो
X

ढाका। टाटा मोटर्स की नन्हीं "नैनो" अब जल्दी ही बांग्लादेश की सडकों पर दौडती $img_titleदिखेगी। बांग्लादेश में नैनो की डीलरशिप रखने वाली कंपनी निटोल निलाय समूह ने सोमवार को बताया कि बांग्लादेश में मार्च से टाटा की नैनो सडकों पर दिखने लगेगी।
कंपनी के अध्यक्ष अब्दुल मतलूब अहमद ने कहा कि उनकी कंपनी की शुरूआती तौर पर भारत से 2 हजार नैनो गाडियों का आयात करने की योजना है। अहमद ने बताया कि बांग्लादेश में नैनो की कीमत 5 लाख टका के करीब होगी।
अपनी गुणवत्ता और टिकाऊपन के लिए वैसे तो जापान की सेकेंड हैंड गाडियां उनके देश में काफी लोकप्रिय हैं लेकिन वह काफी महंगी हैं ऎसे में कीमत के लिहाज से नैनो अच्छा करोबार कर सकती है और अगले एक दो वर्षो में देश में करीब 10 हजार नैनो गाडियां बिकने की उम्मीद है।
अहमद ने कहा कि नैनो को पिछले वर्ष अकटूबर में ही बांग्लादेश के आटो बाजार में आ जाना था लेकिन कीमतों को लेकर कुछ विवाद के कारण इसमें देरी हुई।


Next Story