राजनीति में आकर गलती कीः चिदंबरम
X
X
अगरतला। घोटाले के आरोपों के बीच विरोधियों के हमले झेल रहे केंद्रीय गृह मंत्री पी चिंदबरम ने कहा है कि उन्होंने राजनीति में आकर गलती की। उन्होंने कहा कि अगर वह टेनिस को अपना करियर बनाते तो बेहतर होता।
नॉर्थ ईस्टर्न इलेक्ट्रिक पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड के एक टेनिस कोर्ट का उद्घाटन करते हुए उन्होंने बताया, ' कॉलेज के दिनों में मैं टेनिस खेला करता था और मेरा ट्रैक रेकॉर्ड बहुत अच्छा था। ' मुस्कुराते हुए चिदंबरम ने कहा, अगर मैंने टेनिस को अपना करियर बनाया होता तो मैं राजनीति से बेहतर प्रदर्शन करता। शायद मैंने गलत रास्ता चुन लिया। '
चिदंबरम ने युवा टेनिस प्लेयर सोमदेव देबबर्मन का जिक्र करते हुए कहा, ' सोमदेव ने पूरे देश का गौरव बढ़ाया है। मुझे उम्मीद है कि त्रिपुरा और भी सोमदेव देगा। '
Updated : 19 Feb 2012 12:00 AM GMT
Next Story
© 2017 - 2018 Copyright . All Rights reserved.
Designed by Hocalwire