रीवा में इंजीनियर के घर पर लोकायुक्त का छापा
X
पांच लाख नगद, दिल्ली ग्वालियर और भोपाल में माकान
महेंद्र यादव बाणसागर परियोजना में ईई पदस्थ हैं
भोपाल। लोकायुक्त पुलिस ने रीवा जिले में बाणसागर परियोजना में पदस्थ एक्जीक्युटिव इंजीनियर महेंद्र यादव के विभिन्न ठिकानों पर छापा मारा। छापा के दौरान यादव के घर से करीब 5 लाख रुपए नकद मिले हैं। इतना ही नहीं दिल्ली,ग्वालियर और भोपाल में इन का माकान होने की जानकारी मिली है। तीनो जगह तलाशी के लिए टीम भेजी गई है।
लोकायुक्त पुलिस की टीम भोपाल के शाहपुरा में मनीषा मार्केट के समीप स्थित मकान नंबर बी-48 की तलाशी के लिए भी टीम पहुंची थी। लेकिन घर में कोई सदस्य मौजूद नहीं था। जिस कारण माकान की तलाशी नहीं हो पाई। मारे गये छापे में अब तक दो महंगी गाडियां, शिवपुरी में कृषि भूमि के साथ घर पर जेवर तथा अन्य सामान मिला है। यादव का एक माकान गुना में भी होने की संभावना है क्योकी मारे गए छापे में माकान संबंधी कागजात मिले है।