छात्र को न बुलाने पर शिक्षक को धुना
शिवपुरी। कोलारस थाना अंतर्गत ग्राम राई में मंगलवार की दोपहर शराब के नशे में धुत्त एक ग्रामीण ने स्कूल में जाकर शिक्षक को महज इस बात पर धुन दिया क्योंकि शिक्षक ने उसके कहने पर स्कूल में अध्ययनरत एक छात्र को नहीं बुलाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना प्रारंभ कर दी है। जानकारी के अनुसार शिक्षक अमर पुत्र नारायण सिंह उम्र 39 वर्ष निवासी राई गांव के मिडिल स्कूल में सहायक शिक्षक के पद पर पदस्थ हैं। मंगलवार की दोपहर जब वह स्कूल में छात्रों को अध्ययन करा रहा था तभी गांव का एक युवक महेश पुत्र राजाराम कुशवाह निवासी सिंगराई शराब के नशे में धुत होकर स्कूल में जा पहुंचा और वहां पढऩे वाले अपने भतीजे को बुलाने के लिए अमर सिंह से बोला। जिस पर अमर सिंह ने उससे कहा कि उक्त छात्र दूसरे कमरे में पढ़ रहा है वह वहां जाकर उसे बुला ले। इस बात पर महेश कुशवाह भडक़ उठा और उसने शिक्षक के इस निवेदन को उसके आदेश की अवज्ञा समझा। गुस्से में आग बबूला हुए महेश ने आव देखा ना ताव और शिक्षक अमर सिंह को विद्यार्थियों के सामने ही अश£ील गालियां देते हुए पीटना शुरू कर दिया। घटना के तत्काल बाद पुलिस वहां पहुंच गई और आरोपी युवक को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ धारा 353, 332, 294 आईपीसी के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में ले लिया है।