25 करोड़ मां-बाप नहीं भर पा रहे बच्चों का पेट!

नई दिल्ली। महंगाई बच्चों के खाने पर भारी पड़ रही है। ये तस्वीर विकासशील कहे जाने वाले देश भारत, बांग्लादेश, पेरू, पाकिस्तान और नाइजीरिया की है। सेव द चिल्ड्रेन नाम के संगठन ने इन देशों में परिवारों का सर्वे किया है, जिसके आधार पर ये रिपोर्ट तैयार की गई है।
हर छह में से एक परिवार खाने का इंतजाम करने के लिए अपने बच्चों को स्कूल जाने से रोककर काम पर भेजने को मजबूर है। संगठन का कहना है कि चीजों के दाम बढ़ने की वजह से बच्चों का कुपोषण बढ़ा है, जिससे बच्चों की मौत रोकने की कोशिशों को झटका लग सकता है।
रिपोर्ट में कहा गया है कि पिछले साल 25 करोड़ माता-पिता ने अपने परिवार के भोजन में कटौती की है। वहीं, सर्वे में शामिल लोगों में से एक तिहाई ने शिकायत की है कि उनके बच्चों के पास जरूरी भोजन तक नहीं है।

Next Story