Home > Archived > राष्ट्रपति भवन में पहुंच सकेंगे आम आदमी भी

राष्ट्रपति भवन में पहुंच सकेंगे आम आदमी भी

राष्ट्रपति भवन में पहुंच सकेंगे आम आदमी भी
X

नई दिल्ली | राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में अब हर शनिवार को 200 लोग सेना के जवानों की एक टुकड़ी द्वारा दूसरी टुकड़ी को दायित्व सौंपे जाने की भव्य परंपरा चेंज ऑफ गार्ड देख सकेंगे। चेंज ऑफ गार्ड के दौरान राष्ट्रपति के अंगरक्षकों की एक टुकड़ी घोड़ों पर सवार हो कर बैंड के साथ अपना दायित्व दूसरी टुकड़ी को सौंपती है। राष्ट्रपति भवन की भव्यता और गरिमा का अहसास कराने वाले उसके गुम्बद की पृष्ठभूमि में होने वाला यह आयोजन अब नए रूप में, सैन्य अभ्यास के साथ होगा। राष्ट्रपति के प्रेस सचिव वेणु राजमोनी ने कहा कि हमने चेंज ऑफ गार्ड समारोह को लेकर लगी हर तरह की रोक हटाने का फैसला किया है। अब हर शनिवार को राष्ट्रपति भवन के प्रांगण के लॉन में करीब 200 लोग आ कर इसका आनंद ले सकेंगे। यह बदलाव राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी के कहने पर किया गया है। वह चाहते हैं कि इस जगह को आम आदमी के लिए भी खोला जाना चाहिए।


Updated : 8 Dec 2012 12:00 AM GMT
Next Story
Share it
Top