Home > Archived > मैकुलम बने न्यूजीलैंड के नये कप्तान

मैकुलम बने न्यूजीलैंड के नये कप्तान

मैकुलम बने न्यूजीलैंड के नये कप्तान
X

वेलिंग्टन। न्यूजीलैंड के रास टेलर को कप्तान पद से हटा दिया गया है। रॉस टेलर की जगह हिटर ब्रैंडन मैकुलम को न्यूजीलैंण्ड टीम का कमान सौंपा गया है। टेस्ट टीम के कप्तान की भूमिका में बने रहने का प्रस्ताव ठुकराने के बाद 18 दिसंबर से शुरू हो रहे दक्षिण अफ्रीकी दौरे पर विकेटकीपर बल्लेबाज ब्रैंडन मैकुलम को टीम के कप्तान की भूमिका सौंपी गई है। न्यूजीलैंड क्रिकेट ने शुक्रवार को दक्षिण अफ्रीकी दौरे के लिए अपनी 15 सदस्यीय टेस्ट टीम की घोषणा करते हुए इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि टेलर क्रिकेट से कुछ समय विश्राम लेना चाहते हैं जिसके बाद मैकुलम को क्रि केट के तीनों प्रारूपों की कप्तानी सौंपी गई है। विकेटकीपर बल्लेबाज मैकुलम नंबर एक टेस्ट टीम और इंग्लैंड के खिलाफ आगामी सीरीज में तीनों प्रारूपों के लिए टीम की कप्तानी करेंगे। न्यूजीलैंड क्रिकेट प्रमुख डेविड व्हाइट ने कहा कि हैसन ने श्रीलंका दौरे पर दो टेस्ट मैचों की सीरीज के 1-1 से ड्रा होने के बाद टेलर को क्रिकेट के सीमित ओवरों के प्रारूप की कप्तानी छोडऩे की सलाह दी थी।

Updated : 7 Dec 2012 12:00 AM GMT
Next Story
Top