पाक ने फिर किया संघर्षविराम का उल्लंघन

जम्मू। पाकिस्तानी रेंजरों ने फिर संघर्षविराम का उल्लंघन किया व अंतरराष्ट्रीय सीमा स्थित भारतीय चौकी पर गोलीबारी की जिस पर बीएसएफ ने जवाबी कार्रवाई की। भारत की तरफ से किसी के हताहत या घायल होने की खबर नहीं है। बीएसएफ के डीआईजी जेएस ओबेरॉय ने कहा कि पूर्वाह्न् 11.35 बजे पाकिस्तानी रेंजरों ने अपनी इमरान चौकी से भारत की बल्लार चौकी पर अकारण गोलीबारी शुरू कर दी। हमने भी जवाबी कार्रवाई की। बल्लार चौकी जम्मू से लगभग 55 किलोमीटर दूर साम्बा सेक्टर में है। चौकी पर विद्युतीकरण का कार्य चल रहा है। गोलीबारी करने के पीछे उनका मकसद कार्य को रोकना हो सकता है। ज्ञात रहे, इस वर्ष अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगते इलाकों में संघर्षविराम के उल्लंघन की 50 से अधिक घटनाएं हो चुकी हैं। भारत और पाकिस्तान के बीच नवम्बर 2003 में सीमांत क्षेत्रों में युद्धविराम पर सहमति बनी थी।