बाबरी मस्जिद पर हंगामा, लोकसभा की कार्यवाही स्थगित

नई दिल्ली | लोकसभा में गुरुवार को बाबरी मस्जिद विध्वंस पर जबरदस्त हंगामा हुआ, जिसके बाद सदन की कार्यवाही पूरे दिन के लिए स्थगित कर दी गई। वामपंथी पार्टियों, बहुजन समाज पार्टी (बसपा) और अन्य पार्टियों ने केंद्र सरकार पर 20 साल पहले हुए बाबरी विध्वंस के दोषियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया। सदन की कार्यवाही 11 बजे शुरू होते ही इस मुद्दे पर हंगामा शुरू हो गया। वामपंथी दलों के सदस्यों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। उन्होंने छह दिसम्बर, 1992 को उत्तर प्रदेश के अयोध्या में 16वीं सदी की मस्जिद को तोड़ने के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने के लिए सरकार पर हमले किए। जवाब में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और शिवसेना के सदस्य भी अपनी सीट पर खड़े होकर बसपा, वामपंथी दलों के विरोध में नारेबाजी करने लगे। लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार ने सदस्यों से प्रश्नकाल चलने देने और इस मुद्दे को शून्यकाल में उठाने के लिए कहा। लेकिन हंगामा शांत नहीं हुआ, जिसके कारण उन्होंने सदन की कार्यवाही 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी। दोपहर 12 बजे सदन की कार्यवाही दोबारा शुरू होने पर भी यही स्थिति बनी रही, जिसके बाद सदन की कार्यवाही शुक्रवार तक के लिए स्थगित कर दी गई।
अयोध्या विध्वंस मामले पर लोस में हंगामा , बैठक दिनभर के लिए स्थगित