ईरान में भूकंप, 5 की मौत

ईरान में भूकंप, 5 की मौत
X

लंदन। ईरान के पूर्वी हिस्से में बुधवार देर रात आए भूकंप में कम से कम 5 लोगों की मौत हो गई और 10 से अधिक घायल हो गए। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 5.5 मापी गई है। तेहरान के आपदा प्रबंध उप निदेशक ने बताया कि भूकंप के कारण कई गांवों में क्षति हुई है और अब तक 5 लोगों के मारे जाने तथा 10 के घायल होने की खबर है लेकिन हादसे के शिकार लोगों की संख्या में और इजाफा हो सकता है। खबर के अनुसार जोहन जिला इससे ज्यादा प्रभावित रहा है और वहां कई घरों को भारी क्षति पहुंची है। इससे पहले अमेरिकी भू-सर्वेक्षण विभाग ने बताया कि बिरजांद से 68 किलोमीटर उत्तर-पूर्वोत्तर में स्थित भूकंप की तीव्रता 6.0 थी। स्थानीय समयानुसार 10.38 बजे आया यह भूकंप 6.2 मील की गहराई में स्थित था। ज्ञात रहे, ईरान भूकंपीय क्षेत्र में आता है और 2003 में 6.6 स्तर के भूकंप से पूरा ईरान कांप गया था और इसमें 25 हजार से अधिक लोगों ने जान गंवाई थी। हाल के वषों में भी ईरान में कई बार भूकंप के झटके महसूस किए गए।



Next Story