बस-ट्रक की टक्कर में 5 की मौत

बस-ट्रक की टक्कर में 5 की मौत
X

इंदौर | मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में यात्री बस और ट्रक की भिड़ंत में पांच यात्रियों की मौत हो गई, जबकि 15 अन्य घायल हो गए। जानकारी के अनुसार, मंगलवार रात खंडवा की ओर से आ रही बस की विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक से भेरुघाट पर आमने-सामने टक्कर हो गई, जिसमें चार यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। सिमरौल थाना क्षेत्र में हुए इस हादसे में 15 यात्री घायल हुए हैं, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। हादसे के वक्त बस में 20 से ज्यादा यात्री सवार थे।


Next Story