पाकिस्तान में आत्मघाती हमले में 20 लोगों की मौत

कराची। पाकिस्तान के पश्चिमोत्तर में एक आत्मघाती हमले में लगभग बीस लोग मारे गये। यह घटना उस समय घटित हुई जब शिया समुदाय के लोगों को ले जा रही बस को निशाना बनाकर एक आत्मघाती हमला हुआ, जिसमें में कम से कम 20 लोग मारे गए और कई घायल हो गए। सूत्रों के अनुसार यह हमला बलूचिस्तान प्रांत के मस्तूंग जिले के ड्रिनगढ़ इलाके में हुआ। यह बस ईरानी शहर ताफतान से क्वेटा जा रही थी। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि यह आत्मघाती हमला था क्योंकि एक कार बस से टकराई और फिर विस्फोट हुआ। विस्फोट में यह बस बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और दो अन्य बसों में आग लग गई। अधिकारियों ने बताया कि इस हमले में 20 लोग मारे गए और कई अन्य घायल हो गए। इस साल की शुरूआत में क्वेटा में शिया समुदाय के श्रद्धालुओं को निशाना बनाकर आत्मघाती विस्फोट किया गया था जिसमें 14 लोग मारे गए थे। ये श्रद्धालु भी ताफतान से आ रहे थे।






Next Story