Home > Archived > दिल्ली गैंगरेप की पीड़िता की हालत बेहद नाजुक

दिल्ली गैंगरेप की पीड़िता की हालत बेहद नाजुक

दिल्ली गैंगरेप की पीड़िता की हालत  बेहद नाजुक
X

नई दिल्ली | दिल्ली गैंगरेप की पीड़िता की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है। खबरों के मुताबिक, सुपर स्पेशयलिटी माउंट एलिजाबेथ अस्पताल में भर्ती होने के एक दिन बाद भी दिल्ली में गैंगरेप की शिकार हुई छात्रा की हालत ‘बहुत गंभीर’ बनी हुई है। सिंगापुर में पीड़ित युवती का मेडिकल बुलेटिन जारी किया गया। जिसमें बताया गया कि पीड़ित के फेफड़ों में भी इंफेक्‍शन फैल गया है। वहीं पीड़ित को अब ब्रेन इंजुरी भी हुई है। भारतीय दूतावास डॉक्‍टर के संपर्क में लगातार बने हुए हैं। हालत सुधरने पर पीड़िता का अंग प्रत्‍यारोपण किया जा सकता है। दिल्‍ली से पीड़िता के साथ गई मेडिकल टीम आज भारत लौट आएगी। वहीं, भारतीय दूतावास लगातार संपर्क में है। वहीं अस्पताल के अधिकारियों ने बताया कि पीड़िता की हालत गुरुवार रात जैसी ही बनी हुई है। अस्पताल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डाक्टर केल्विन लोह ने गुरुवार रात एक बयान में कहा था कि मरीज की स्थिति बहुत गंभीर बनी हुई है। उसका माउंट एलिजाबेथ अस्पताल के गहन चिकित्सा कक्ष (आईसीयू) में इलाज चल रहा है। डाक्टर ने कहा कि यहां आने से पहले पीड़िता के पेट की तीन सर्जरी हो चुकी हैं और उसे भारत में दिल का दौरा भी पड़ चुका है। उन्होंने कहा कि विशेषज्ञों का एक दल उस पर नजर बनाए हुए है और उसकी स्थिति को स्थिर बनाए रखने के लिए हरसंभव प्रयास कर रहा है। अस्पताल में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है और आईसीयू में प्रवेश देने से पहले हर व्यक्ति की जांच की जा रही है। सूत्र के हवाले से कहा गया कि पिता का कहना है कि उन्हें फिर से आश्वासन दिया गया है कि उनकी बेटी के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रयास किए जा रहे हैं और बाकी सब भगवान के हाथों में है। छात्रा के पिता इलाज और यात्रा सुविधा के लिए भारत सरकार और सिंगापुर के एहसानमंद हैं। वहीं देश के प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गाँधी ने आश्वासन दिया कि सामूहिक दुष्कर्म की घटना के दोषियों को जल्द सजा दिलवाई जाएगी। प्रधानमंत्री ने कहा, "मेरा आश्वासन है कि हमारी सरकार दोषियों को जल्द से जल्द सजा दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है।" उन्होंने कहा कि पीड़िता को सबसे अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं।

Updated : 28 Dec 2012 12:00 AM GMT
Next Story
Top