Home > Archived > रेप केस की सुनवाई तीन जनवरी से : मुख्यमंत्री

रेप केस की सुनवाई तीन जनवरी से : मुख्यमंत्री

रेप केस की सुनवाई तीन जनवरी से : मुख्यमंत्री
X

नई दिल्ली। गैंगरेप के खिलाफ देश के गुस्से को देखते हुए इस केस की सुनवाई फास्ट्र ट्रैक अदालत में किए जाने का फैसला किया गया है। दिल्ली के मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने कहा है कि तीन जनवरी से रेप के मामलों पर दिल्ली में रोज सुनवाई होगी। जनता के भारी दबाव का सामना कर रही सरकार ने दिल्ली उच्च न्यायालय के मुख्य न्याधीश से मुलाकात करके फैसला किया है कि 3 जनवरी से रेप के मामलों पर दिल्ली में रोज सुनवाई होगी। शीला दीक्षित, केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे के साथ चीफ जस्टिस से मिलने गईं थी। शीला ने बताया कि चीफ जस्टिस से 5 फास्ट ट्रैक कोर्ट बनाने पर चर्चा हुई और खास बात यह है कि इन फास्ट ट्रैक अदालतों में जज भी महिलाएं ही होंगी, ताकि पीड़ित अपनी आप बीती आसानी से बयान कर सकें। .उल्लेखनीय है कि रविवार की रात दिल्ली में हुई गैंगरेप की घटना के बाद देश में आम जनता ज़बरदस्त विरोध कर रही है और उनकी मांग है कि बलात्कारियों को सख्त से सख्त सजा मिले। इसके साथ ही प्रदर्शनकारी फांसी की सजा की भी मांग कर रहे हैं।


Updated : 24 Dec 2012 12:00 AM GMT
Next Story
Top