Home > Archived > रूस ने लिया इस्कॉन हिन्दू मंदिर को गिराने का फैसला

रूस ने लिया इस्कॉन हिन्दू मंदिर को गिराने का फैसला

रूस ने लिया इस्कॉन हिन्दू मंदिर को गिराने का फैसला
X

नई दिल्ली। रूस की सरकार ने एक कड़ा फैसला लेते हुए 15 जनवरी 2013 तक मॉस्को स्थित इस्कॉन टेंपल का नामोनिशान मिटा देने का फैसला किया है। श्रीमद्भगवद्गीता पर बैन लगाने की कोशिशों के साल भर बाद रूस की सरकार ने हिंदू धर्म के लिए एक ओर फरमान जारी कर दिया है। इस्कॉन मठाधीशों का कहना है कि सिटी अथॉरिटीज की ओर से यह निर्देश लागू कर दिया गया है। अब माना जा रहा है कि सोमवार यानी आज राजधानी दिल्ली में हो रही रशियन प्रेजिडेंट व्लादिमीर पुतिन की यात्रा के दौरान यह मुद्दा उठाया जा सकता है। मामला ऑलरेडी विदेश मंत्रालय द्वारा उठाया जा चुका है। रूस में भारत के राजदूत अजय मल्होत्रा प्रशासन बात करके पहले ही मंदिर न तोड़े जाने के लिए मियाद मांग चुके हैं। यह मियाद इसलिए मांगी गई ताकि इस समय सीमा के भीतर वैदिक कल्चरल सेंटर का निर्माण पूरा हो जाए। अब यह मियाद भी कुछ ही दिन बाद यानी 31 दिसंबर 2012 को समाप्त हो रही है। हालांकि भारत में रूस के राजदूत अलेक्जेंडर कदाकिन ने किसी तरह के डिमॉलिशन की आशंका से इंकार किया। मंदिर के आधिकारियों ने एक बयान में कहा कि उन्हें डर है कि परमानेंट टेंपल पर भी गाज गिरती। स्टेटमेंट में कहा गया- मॉस्को के मेयर ऑफिस के एक सूत्र का कहना है कि मेयर ने परमानेंट टेंपल प्रॉजेक्ट के खिलाफ भी ऑर्डर जारी कर दिए हैं। यह वही प्रॉजेक्ट है जिसे दिल्ली की सीएम शीला दीक्षित और पिछले मेयर ने संयुक्त घोषणा कर सांस्कृतिक सहयोग का प्रतीक करार दिया था। इसी घोषणा के बाद भारतीय राजदूत अजय मल्होत्रा ने इस प्रॉजेक्ट की इस साल की शुरुआत में आधारशिला रखी थी।वैसे रूस दिल्ली में रशियन चर्च बनाना चाहता है और इसके लिए कोशिश भी चल रही है। जबकि, 2004 में मॉस्को में इस्कॉन टेंपल गिरा दिया गया था और इस्कॉन ग्रुप को एक दूसरा प्लॉट मंदिर बनाने के लिए ऑफर किया गया था। लेकिन रशियन चर्च के कड़े विरोध के बाद इस प्लान पर पानी फिर गया था।इससे पहले जब रशिसयन सरकार ने भगवद्गीता पर प्रतिबंध लगाया था तब लोगो ने कइ विरोध किया था। अब इस मंदिर को हटाने को लेकर लोगो की क्या प्रतिक्रिया होगी यह आगामी समय में लोगो की प्रतिक्रिया को देखकर ही लगाया जा सकता है।

Updated : 24 Dec 2012 12:00 AM GMT
Next Story
Share it
Top