पुलिस ने सौंपी स्टेटस रिपोर्ट, न्यायालय ने लगाई कड़ी फटकार

पुलिस ने सौंपी स्टेटस रिपोर्ट, न्यायालय ने लगाई कड़ी फटकार
X

नई दिल्ली | राजधानी दिल्ली के वसंत विहार इलाके में चलती बस में छात्रा से गैंगरेप मामले में दिल्ली पुलिस ने उच्च न्यायालय को अपनी स्टेटस रिपोर्ट सौंप दी है। न्यायालय ने पुलिस की स्टेटस रिपोर्ट पर उसे कड़ी फटकार लगाई है। वारा सौंपी गई रिपोर्ट के जवाब में न्यायालय ने पुलिस को मामले की जांच तेज करने का आदेश दिया है। न्यायालय ने पुलिस ने विस्तृत स्पेशल रिपोर्ट पेश करने की भी बात कही है। विस्तृत स्पेशल रिपोर्ट पेश करने के लिए न्यायालय ने पुलिस को 9 जनवरी तक का समय दिया है। पुलिस से न्यायालय ने कहा है की विस्तृत रिपोर्ट में उन पुलिस अधिकारियों के नामों का भी उल्लेख किया जाएं जो घटना की रात गश्त की ड्यूटी पर थे। न्यायालय को सौंपी स्टेटस रिपोर्ट में दिल्ली पुलिस ने कहा है कि आरोपियों का डीएनए टेस्ट करवाया जाएगा। इस पर न्यायालय ने सीएफएसएल लैब के कार्य करने की तरीके पर भी सवाल उठाया। न्यायालय ने इसके साथ ही सरकार को अस्पतालों में उसकी सेवाओं में सुधार करने के निर्देश दिया हैं।


Next Story