पीड़िता की हालत स्थिर, लेकिन संक्रमण की आशंका

नई दिल्ली | दिल्ली में पैरामेडिकल की छात्रा के साथ हुए दुष्कर्म मामले में दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार को स्टेटस रिपोर्ट कोर्ट को सौंप दी। हालांकि कोर्ट पुलिस की रिपोर्ट से संतुष्ट नहीं है तथा उसे नौ जनवरी तक मामले की विस्तृत रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया है। इसी बीच सूचना मिली है कि पीड़िता की स्थिति में कुछ सुधार हुआ है तथा वह कुछ बोलने की भी कोशिश कर रही है। हालांकि डॉक्टरों ने कहा कि आज उसका प्लेटलेट्स काउंट और गिर गया है। सफदरजंद अस्पताल के आईसीयू में भर्ती इस लड़की का इलाज कर रहे डॉक्टरों को उसके लीवर में भी संक्रमण फैलने की आशंका दिख रही है। रविवार रात को अस्पताल में भर्ती कराए जाने के बाद लड़की की पांच सर्जरी की जा चुकी है और उसे वेंटिलेटर पर रखा गया है। गुरुवार को सफदरजंग अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया कि पीड़ित को बुरी तरह से पीटा गया और अभी तक लड़की की दो बड़ी सर्जरी कर आंत के संक्रमित हिस्से को हटा दिया गया है। बुरी तरह से घायल और नाजुक दौर से गुज़र रही लड़की ने गजब की हिम्मत और हौसला दिखाया है। डॉक्टर उसे बचाने और बेहतर बनाने के लिए पूरी ताकत लगाए हुए हैं। वहीं गैंगरेप के एक फरार आरोपी को बदायूं से पकड़ा गया है। वह नाबालिग है, इसलिए उसे जुवेनाइल कोर्ट में पेश किया जाएगा। एक अन्य आरोपी अक्षय ठाकुर को बरेली से हिरासत में लेने की खबर है। इसके साथ ही गैंगरेप के पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिनमें से मुकेश न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल में बंद है, बाकी तीनों (रामसिंह, पवन और विनय) फिलहाल पुलिस रिमांड में हैं।