जल्दी शुरू होंगे भारत और पाकिस्तान के मैच
नई दिल्ली | भारत और पाकिस्तान के बीच अगले सप्ताह शुरू हो रही क्रिकेट सीरीज के वनडे मैच जल्दी शुरू होंगे। बीसीसीआई ने कोलकाता में दूसरा (तीन जनवरी) और दिल्ली में तीसरा वनडे (छह जनवरी) दोपहर बारह बजे से खेला जायेगा। अभी तक इसका कोई आधिकारिक कारण नहीं दिया गया है, लेकिन ओस एक कारण हो सकता है। बोर्ड ने बुधवार को भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले पहले चार मैचों के समय में भी बदलाव किया था। पाकिस्तान के खिलाफ 30 दिसंबर को चेन्नई में पहला वनडे सुबह नौ बजे से ही खेला जायेगा। पहला टी20 मैच 25 दिसबर को अहमदाबाद में शाम पांच बजे से शुरू होगा, जबकि दूसरा मैच बेंगलूर में 28 दिसंबर को शाम सात बजे से होगा।
Updated : 20 Dec 2012 12:00 AM GMT
Next Story
© 2017 - 2018 Copyright . All Rights reserved.
Designed by Hocalwire