Home > Archived > रायबरेली में रेलवे लगाएगी पहियों की फैक्टरी

रायबरेली में रेलवे लगाएगी पहियों की फैक्टरी

नई दिल्ली | रायबरेली में एक रेल कोच फैक्टरी की औपचारिक शुरुआत के बाद रेलवे की योजना अब कांग्रेस अध्यक्ष के निर्वाचन क्षेत्र में पहियों की फैक्टरी स्थापित करने की है। परियोजना से जुड़े, रेल मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया रायबरेली में पहियों की फैक्टरी स्थापित करने के एक प्रस्ताव को हम अंतिम रूप दे रहे हैं। यह संयंत्र राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड के साथ एक संयुक्त उपक्रम होगा। समझा जाता है कि 500 करोड़ रुपये की लागत वाली इस प्रस्तावित फैक्टरी की घोषणा रेल मंत्री पवन कुमार बंसल वर्ष 2013-14 के रेल बजट में करेंगे। अधिकारी ने कहा कि हम रायबरेली में रेल कोच यूनिट के समीप पहियों की एक फैक्टरी स्थापित करने के लिए आरआईएनएल के साथ बातचीत कर रहे हैं। आरआईएनएल धन निवेश करेगा और रेलवे जमीन तथा पानी, बिजली जैसी अन्य सुविधाएं मुहैया कराएगा। करीब 16 साल के अंतराल में रेल मंत्रालय मिलने के कुछ सप्ताह बाद कांग्रेस ने कोच फैक्टरी शुरू की जो एक बड़ी परियोजना है। समझा जाता है कि रेल कोच एवं पहिया फैक्टरियों के कारण रायबरेली में रोजगार के अवसर सृजित होंगे। आरआईएनएल न्यू जलपाईगुड़ी में एक एक्सेल फैक्टरी भी स्थापित कर रहा है। इसके लिए रेल मंत्रालय के साथ वह सहमति पत्र पर हस्ताक्षर कर चुका है। पहिया फैक्टरी के लिए भूमि की उपलब्धता के बारे में अधिकारी ने कहा जिस भूमि पर रेल कोच फैक्टरी है उसके शेष हिस्से का उपयोग किया जाएगा। फैक्टरी के समीप कुछ और भूमि भी अधिग्रहित की जा सकती है।


Updated : 2 Dec 2012 12:00 AM GMT
Next Story
Top