पीड़ित छात्रा ने कहा, मां मुझे अभी जीना है

पीड़ित छात्रा ने कहा, मां मुझे अभी जीना है
X

नई दिल्ली | सामूहिक बलात्कार की इस घटना ने समूचे देश को हिलाकर रख दिया है। सोमवार को अस्पताल में भर्ती हुई पीडि़त छात्रा जिन्दगी और मौत से लड़ रही है, लेकिन इस बीच हिम्मत दिखाते लड़की ने अपनी मां को एक संदेश लिखा है। पीडि़ता ने अपनी मां को संदेश लिखा और इस संदेश से हमारे समाज का एक कड़वा सच सामने आ गया है। संदेश में उसने कहा है कि मैं जीना चाहती हूं मां...वह जीना चाहती है। उस रात मेरा क्रेडिट कार्ड भी चला गया। वो दरिंदे मेरा मोबाइल भी उठा कर ले गए, लेकिन घर पर जो मेरा पुराना मोबाइल पड़ा है उसमें मेरे दो दोस्तों का नंबर है। उन्हें फोन करके बोल दीजिएगा कि मैं तीन महीने के लिए बाहर गई हूं।'पीडि़त छात्रा वेंटीलेटर पर है। डॉक्टरों की कहना है कि अभी उसके बारे में कुछ कहा नही जा सकता, जख्म गहरे होने के कारण हालत नाजुक है। पीडि़त छात्रा अभी भी कुछ बोल नहीं पा रही है। डॉक्टर ने यहां तक कहा कि मैं बयां नहीं कर सकता कि उसने क्या-क्या झेला है बोलते हुए मुझे दर्द होता है। 16 दिसंबर से अब तक वह पांच बार कोमा में जा चुकी है। अभी भी वह बेहोश व क्रिटिकल है। इसके बावजूद उसका रोना बंद नहीं हो रहा है। पीडि़ता के दर्द को समझना आसान नहीं है, लेकिन ये लड़की ना सिर्फ ये दर्द बर्दाश्त कर रही है बल्कि पूरा हिम्मत के साथ इससे लड़ भी रही है। पीडि़त छात्रा को ये नहीं पता कि दो दिन से पूरा देश बस उसकी ही चर्चा कर रहा है। उसे ये भी नहीं पता उसके साथ आज पूरा समाज खड़ा है, उसे हौसला देने के लिए हर शख्स आगे आने को तैयार है, लेकिन इस सब के बीच एक बड़ा सच ये भी है कि जिस लड़की के साथ ऐसी बड़ी वारदात हो जाती है। वो भी सबसे पहले इसे छिपाना चाहती है।


Next Story