जम्मू एवं कश्मीर में मुठभेड़ में लश्कर के 5 आतंकवादी ढेर
श्रीनगर | जम्मू एवं कश्मीर के बारामुला जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में लश्कर ए तैयबा के पांच आतंकवादी मारे गए। पुलिस अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ मंगलवार तड़के शुरू हुई थी जो अब खत्म हो गई है। सुरक्षाबलों द्वारा सोपोर कस्बे से कुछ दूर सैदपोरा गांव में दो घरों को घेरने के बाद मुठभेड़ शुरू हुई। तलाशी अभियान के दौरान आतंकवादियों ने स्वचालित हथियारों से सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हुई। पुलिस महानिदेशक अशोक प्रसाद ने कहा, "पुलिसकर्मी अन्य सुरक्षा बलों के साथ कुछ आतंकवादियों के समूह का पीछा कर रहे थे। हमने उन्हें आज ही निष्क्रिय कर दिया।"प्रसाद ने कहा कि आतंकवादी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे। महानिदेशक के अनुसार आतंकवादियों का निशाना श्रीनगर था। सोपोर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इम्तियाज मीर ने कहा, "लश्कर ए तैयबा के पांच आतंकवादी आज सोपोर के सादीपोरा में मुठभेड़ में मारे गए।"घटनास्थल से लौटे पुलिस महानिरीक्षक एस.एम. सहाय ने इस मुठभेड़ को बड़ी सफलता कहा।