Home > Archived > जल्द ही प्रसारित होगा ‘नच बलिये‘

जल्द ही प्रसारित होगा ‘नच बलिये‘

मुंबई। झलक दिखाला जा के पांचवे सीजन के खत्म होने के बाद से ही अब हर किसी को नच बलिये के पांचवे संस्करण का इंतजार है । टीवी रिएलिटी कार्यक्रम ‘नच बलिये‘ अपने बेहतर और अर्थपूर्ण अंदाज में जल्द ही टीवी पर वापस आ रहा है । कुछ ही साल पहले के छोटे पर्दे के डांस रिएलिटी कार्यक्रमों में यह भी एक लोकप्रिय कार्यक्रम था । सोमवार को कार्यक्रम की घोषणा करते हुए स्टार प्लस के महाप्रबंधक नचिकेत पंत ने कहा है , हम नए तरीके से कार्यक्रम को दुबारा प्रसारित करने जा रहे है । हम चाहते थे कार्यक्रम में नृत्य के अलावा दर्शको के लिए संदेश भी हो इस बार कार्यक्रम में थोडी गम्भीरता है ।‘नच बलिये‘ का पंचवा संस्करण 29 दिसम्बर से स्टार प्लस पर प्रसारित किया जाएगा । बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी निर्देशक साजिद खान और कोरियोग्राफर टेरेंस लुइस शो के जज होंगे । इससे पहले 2009 में नच बलिये का आखिरी सीजन आया था जिसे फराह खान , करिश्मा कपूर और अर्जुन राम पाल ने जज किया था । शिल्पा इससे पहले ‘झलक दिखला जा ‘सीजन 1 ,और ‘जरा नच के दिखा २‘ डांस रियलिटी शो को जज कर चुकी है । साथ ही उन्होंने ‘बिग बॉस ‘के पहले सीजन को भी जज किया था । लेकिन अब तो इंतजार करिए इस शो के टेलीकास्ट होने का जब एक बार फिर से शिल्पा शेट्टी अपने स्टाईल में शो को जज करेंगी ।















Updated : 18 Dec 2012 12:00 AM GMT
Next Story
Top