पाकिस्तान में विस्फोट, 17 की मौत

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के खैबर कबायली क्षेत्र के एक भीडभाड वाले बाजार में हुए कार बम विस्फोट में कम से कम 17 लोगों की मौत हो गई और 50 लोग घायल हो गए। अधिकारियों ने बताया कि विस्फोटकों से लदी कार खैबर एजेंसी के जमरूद इलाके के फौजी बाजार में खडी की गई थी। ख़बरों के अनुसार विस्फोट के समय बाजार में काफी भी़ड थी। किसी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। खैबर में पाकिस्तानी, तालिबान और लश्कर-ए-इस्लाम सहित कई आतंकी संगठन सक्रिय हैं।
Next Story