Home > Archived > ज़ंजीर' में अलग रूप में दिखेंगे संजय

ज़ंजीर' में अलग रूप में दिखेंगे संजय

ज़ंजीर में अलग रूप में दिखेंगे संजय
X

नई दिल्ली | संजय दत्त अपनी फिल्मों में अपने रूप के साथ नए प्रयोग करते आए हैं। अपनी आगामी फिल्म ‘ज़ंजीर’ में उनके बाल छोटे और स्टाइलिश दाढ़ी होगी।1973 की फिल्म के इस नए संस्करण में वह प्राण का किया गया किरदार दोहराएंगे और उनकी तरह आंखों में सुरमा भी लगाएंगे। ‘ज़ंजीर’ के नए संस्करण में संजय के अलावा अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा और अभिनेता राम चरण तेजा होंगे।

Updated : 16 Dec 2012 12:00 AM GMT
Next Story
Top