दिल्ली में अन्नश्री योजना की शुरुआत
X
नई दिल्ली। संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने शनिवार को दिल्ली सरकार की खाद्य सुरक्षा के एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम की शुरूआत की। इस कार्यक्रम के तहत दो लाख गरीब परिवारों के सबसे बुजुर्ग महिला सदस्य के बैंक खाते में सीधे 600 रूपए की नकद सब्सिडी का हस्तांतरण किया जाएगा। दो लाख ऎसे गरीब परिवारों को जिन्हें बीपीएल योजना या अंत्योदय अन्न योजना के तहत सब्सिडी पर खाद्यान्न नहीं मिल रहा है, वे इस योजना के तहत लाभ उठा सकेंगे। इसके पहले, मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने कहा, "यह मेरी सरकार की एक महत्वपूर्ण योजना है।" अधिकारियों ने कहा कि सरकार चालू वित्त वर्ष में इस योजना पर करीब 150 करोड रूपये खर्च करेगी। प्रत्येक लाभार्थी परिवार को कुल 4,800 रूपए की नकद सब्सिडी उपलब्ध कराई जाएगी। यह सब्सिडी पिछले आठ महीनों के लिए होगी। लाभार्थियों की पहचान एक सर्वेक्षण के जरिए की गई है। सरकार ऎसे चार लाख लाभार्थियों को नकद सब्सिडी उपलब्ध कराने पर विचार कर रही है जो वर्तमान में सब्सिडी पर खाद्यान्न प्राप्त कर रहे हैं।