आर्थिक विकास के लिए कठिन कदम जरूरी : प्रधानमंत्री

आर्थिक विकास  के लिए कठिन कदम जरूरी : प्रधानमंत्री
X

नई दिल्ली | प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने शनिवार को कहा कि सरकार ने हाल में आर्थिक मोर्चे पर जो कदम उठाए हैं, वे सिर्फ अर्थव्यवस्था में जान डालने की कोशिशों की महज शुरुआत भर है। फेडरेशन ऑफ इंडियन चैम्बर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (फिक्की) की सलाना आम बैठक में प्रधानमंत्री ने कहा कि ये कदम अर्थव्यवस्था को फिर से आठ से नौ फीसदी विकास दर की दिशा ले जाने में मददगार होंगे। मनमोहन सिंह ने कहा, "हमारे कुछ कदम राजनीतिक रूप से काफी कठिन थे और विरोधियों ने हमारे सामने अवरोध पैदा करने की कोशिशें कीं।"उन्होंने कहा, "इन कदमों का विरोध करने वालों को या तो दुनिया की वास्तविकता का पता नहीं है या फिर पुरानी पड़ गई विचार धारा के कारण उनकी सोच अवरुद्ध है।"सिंह ने कहा, "हमारी सरकार ने नकारात्मक उम्मीदों के चक्र को तोड़ा और निवेश में तेजी लाई।" उन्होंने कहा कि जिस गति से हाल के बरसों में गरीबी कम हुई है वह सराहनीय है। उन्होंने कहा, "हमारे सामने चुनौतियां बरकरार हैं, इसके बावजूद हमें यह मानना होगा कि गरीबी जिस गति से घटी है, वैसा पिछले 200 साल में नहीं हुआ था।"


Next Story