अरबाज को पसंद है फिल्म निर्देशन

मुंबई | बॉलीवुड अभिनेता, निर्माता और अब निर्देशक अरबाज खान ने फिल्म जगत में तीनों ही भूमिकाओं को बखूबी निभाया है, लेकिन फिल्म 'दबंग 2' के निर्देशन के बाद उनका कहना है कि फिल्म निर्देशन उन्हें सर्वाधिक पसंद है। अरबाज ने कहा कि मैंने अभिनेता के रूप में बॉलीवुड में 16 साल बिताए हैं और 40 से ज्यादा फिल्में की हैं। उसके बाद मैं फिल्म निर्माता बना और अब निर्देशक भी हूं। यदि आप पूछेंगे कि कौन सा काम मुझे सबसे ज्यादा पसंद है तो वह निर्देशन है। फिल्म 'दबंग 2' में तीनों काम संभाल रहे अरबाज के लिए यह थोड़ा मुश्किल था। उन्होंने कहा कि यह आसान नहीं होता जब एक ही इंसान सारे काम कर रहा होता है। मैंने अपनी जिम्मेदारियां समझीं और पूरे काम को अंजाम दिया। निर्माता के तौर पर सभी बातें मैंने पहले ही तय कर रखी थीं, पर जब मैं फिल्म के सेट पर होता था तब सिर्फ निर्देशक होता था। फिलहाल अरबाज 'दबंग 2' के प्रचार में व्यस्त हैं। सलमान खान, सोनाक्षी सिन्हा और प्रकाश राज की मुख्य भूमिकाओं वाली फिल्म 21 दिसम्बर को रिलीज हो रही है।
