Home > Archived > दूसरे मुकाबले में भी हारीं सायना

दूसरे मुकाबले में भी हारीं सायना

दूसरे मुकाबले में भी हारीं सायना
X

शेनझेन | भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल को बीडब्ल्यूएफ सुपर सीरीज फाइनल्स टूर्नामेंट में लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा है। ग्रुप-बी के अपने दूसरे मुकाबले में सायना थाईलैंड की रतचानोक इंतानोन से सीधे गेमों में पराजित हो गईं। इंतानोन ने सायना को 34 मिनट तक चले मुकाबले में 21-13, 21-16 से पराजित किया। इस हार से सायना के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को तगड़ा झटका लगा है| सायना ने पहले गेम की शुरुआत आत्मविश्वास के साथ कीं लेकिन बाद में वह अपना लय बरकरार नहीं रख सकीं। सायना पिछले वर्ष इस टूर्नामेंट के फाइनल तक का सफर तय करने में सफल रही थीं। सायना अपने अंतिम ग्रुप मैच में शुक्रवार को पुरानी प्रतिद्वंद्वी जर्मनी की जूलियन शेंक से भिड़ेंगी। सायना और शेंक आपस में अब तक 10 बार भिड़ चुकी हैं जिनमें सात बार सायना ने बाजी मारी है। नवम्बर 2011 के बाद से सायना पहली बार किसी गैर वरीयता प्राप्त खिलाड़ी से हारी हैं। उल्लेखनीय है कि बुधवार को खेले गए पहले मुकाबले में सायना को डेनमार्क की टिने बॉन ने हराया था।

Updated : 13 Dec 2012 12:00 AM GMT
Next Story
Top