बापू की कांग्रेस समाप्त करने की इच्छा पूरी करें राहुल: मोदी

नई दिल्ली:नरेंद्र मोदी ने राहुल गांधी को ट्विटर पर सलाह दी है. उन्होंने लिखा है कि अगर राहुल बाबा गांधी जी के रास्ते पर चलना चाहते हैं तो उन्हें आजादी के बाद कांग्रेस को समाप्त करने की बापू की अधूरी इच्छा पूरी करनी चाहिए.उन्होंने आगे लिखा है कि," मिस्टर राहुल गांधी आप विधानसभा के सम्मान की बात करते हैं लेकिन मई 2011 से मई 2012 के बीच लोकसभा में आपकी उपस्थिति 85 में से 24 थी.इससे पहले राहुल गांधी ने गुजरात में मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा था कि मोदी आम लोगों की आवाज नहीं सुनते, बल्कि सिर्फ अपनी बात सुनते हैं.राहुल ने कहा, "महात्मा गांधी की इस धरती पर लोकतंत्र नहीं है. राज्य में विधानसभा की कार्यवाही साल में मुश्किल से 25 दिन चल पाती है. सदन की कार्यवाही के दौरान भी विपक्ष के सदस्यों को बाहर कर दिया जाता है, क्योंकि सरकार को डर होता है कि विपक्षी सदस्य उसके गलत कारनामों का खुलासा कर देंगे."कांग्रेस महासचिव ने कहा, "गुजरात में लोकायुक्त नहीं है. सूचना का अधिकार कानून के तहत दायर किए जाने वाले आवेदन स्वीकार नहीं किए जाते. ऐसा इसलिए है, क्योंकि लोगों की आवाज नहीं सुनी जाती."