पहले टेस्ट में युवराज और हरभजन शामिल

नई दिल्ली। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले दो मैचों के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी गई है। युवराज एक साल बाद भारतीय टीम में लौटे हैं। कैंसर से उबरने के बाद वापसी करने वाले इस क्रिकेटर को चार मैचों की टेस्ट सीरीज के लिये चुनी गयी टीम में सुरेश रैना की जगह शामिल किया गया है। संदीप पाटिल की अगुवाई वाली नई चयन समिति ने तमिलनाडु के सलामी बल्लेबाज मुरली विजय को एस बद्रीनाथ के स्थान पर शामिल किया है जो अगस्त में न्यूजीलैंड के खिलाफ अंतिम टेस्ट में शामिल थे। लेग स्पिनर पीयूष चावला अंगूठे की चोट से उबर रहे हैं, उन्हें टीम से बाहर रखा गया है, जिनकी जगह हरभजन ने ली है जो एक साल से ज्यादा के समय के बाद टेस्ट टीम में लौटे हैं। पहला टेस्ट मैच 15 से 19 नवंबर तक अहमदाबाद में खेला जाएगा। इसके बाद मुंबई में 23 से 27 नवंबर तक दूसरा टेस्ट होगा। तीसरा टेस्ट कोलकाता में पांच से नौ दिसंबर तक और अंतिम मैच नागपुर में 13 से 17 दिसंबर तक खेला जाएगा।