Home > Archived > ज्वैलर्स की दुकान से पचास लाख की चोरी

ज्वैलर्स की दुकान से पचास लाख की चोरी

ज्वैलर्स की दुकान से पचास लाख की चोरी
X


ग्वालियर
| सर्राफा बाजार में पुलिस चौकी के ठीक सामने स्थित एक ज्वैलर्स की दुकान में सेंध लगा कर चोरों ने लगभग पचास लाख रुपए कीमत के आभूषण पार कर दिए। आश्चर्य की बात तो यह है कि जिस समय घटना हुई उस दौरान पुलिस कर्मी आसपास ही गश्त कर रहे थे, लेकिन उन्हें इसकी भनक तक नहीं लगी। चोर दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे भी तोड़ गए हैं। इसके साथ ही उस कम्प्यूटर की हार्ड डिस्क भी निकाल ले गए जिससे कैमरे जुड़े हुए थे। जानकारी के अनुसार पारख जी का बाड़ा निवासी लता सोनी पत्नी राजेन्द्र सोनी की सर्राफा बाजार में द्वारिकाधीश ज्वैलर्स के नाम से सोने चंादी के आभूषणों की दुकान है। चोरों ने बुधवार-गुरूवार की दरम्यानी रात इनकी दुकान के पीछे स्थित स्कूल के खाली पड़े भवन की पटिया हटा कर चोर पहले स्वास्तिक इन्वेस्टर्स मार्ट में सेंध लगा कर अन्दर पहुंचे। यहां उन्हें पैपरों के अलावा कुछ नहीं मिला। वहां से निकलने के बाद चोरों ने उसके बगल में स्थित द्वारिकाधीश ज्वैलर्स की दीवार में सेंध लगाई। इसके ठीक सामने शटर से खुली सड़क दिखाई देने पर वह बाथरूम की दीवार में बड़ा सा छेद कर अन्दर पहुंचने के बाद लकड़ी के दरवाजे को ऊपर से तोड़ा और दुकान में रखे सोने चांदी के आभूषणों पर हाथ साफ कर दिया। चोरी गए आभूषणों की कीमत लगभग पचास लाख बताई गई है। जबकि सेफ को खोलने में उन्हें सफलता नहीं मिली। बताया जाता है कि इसमें लगभग एक करोड़ के जेवर रखे हुए थे। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, सीएसपी लश्कर, थाना प्रभारी कोतवाली, फॉरेंसिक एक्सपर्ट, फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट तथा सायबर एक्सपर्ट्स के साथ डीएसपी क्राइम भी मौके पर पहुंच गए, लेकिन। वारदात बुधवार-गुरूवार की दरम्यानी रात कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित सर्राफा बाजार की है।

Updated : 30 Nov 2012 12:00 AM GMT
Next Story
Top