भारत ने किए 8 देशों के साथ खेल समझौते

नई दिल्ली | केंद्रीय खेल मंत्रालय में खेल के क्षेत्र में सहयोग के लिए आठ देशों से समझौते किए हैं। केंद्रीय खेल मंत्री जितेंद्र सिंह ने लोकसभा में कहा कि अर्जेटीना, ब्राजील, बेलारूस, चीन, क्यूबा, तुर्की, मॉरीशस तथा न्यूजीलैंड के साथ सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किए गए हैं। उन्होंने कहा, "इन देशों के साथ हुए समझौतों के तहत खेल विज्ञान, खेल शिक्षा, खेल प्रबंधन, खेल आधारभूत संरचना विकास, फिटनेस शिक्षा तथा फिटनेस विकास कार्यक्रम जैसे क्षेत्रों में विशेषज्ञों एवं सूचनाओं का आदान-प्रदान किया जाएगा। "उन्होंने बताया कि खेल चिकित्सा के क्षेत्र में सहयोग के लिए कनाडा से बातचीत जारी है। केंद्रीय खेल मंत्री ने कहा, "खेल चिकित्सा के क्षेत्र में सहयोग के लिए कनाडा के साथ कुछ प्रारम्भिक बातचीत की गई है, लेकिन यह अब तक सहयोग के औपचारिक प्रस्ताव के रूप में तब्दील नहीं हुआ है।"

Next Story