बरेली में फिर भड़की साम्प्रदायिक हिंसा, कई जगह तनाव

बरेली | बरेली के देवरिया इलाके में मंगलवार को धार्मिक कथास्थल पर आगजनी से फिर तनाव पैदा हो गया। ज्ञात हो कि गत अगस्त माह में हुई साम्प्रदायिक हिंसा के बाद बरेली शहर में कर्फ्यू लगा था। देवरिया इलाके के गुलडिय़ा गांव में कल रात धार्मिक कथा तथा प्रवचन चल रहा था। रात भर सबकुछ सामान्य रहा लेकिन मंगलवार की सुबह कथास्थल पर आगजनी हो गयी। आगजनी की घटना के बाद गुस्साये लोगों ने बरेली-नैनीताल मार्ग जाम कर दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों को शांत कराने का प्रयास किया लेकिन लोग मानने को तैयार नहीं थे। मौके पर पहुंचे जिलाधिकारी ने बताया कि इस सिलसिले में आठ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। बरेली-नैनीताल मार्ग जाम करने वालों की भी पहचान की जा रही है। उन्होंने कहा कि जिले में कुछ शरारती तत्व सक्रिय हैं। उन पर नजर रखी जा रही है। कानून व्यवस्था के साथ किसी को खिलवाड़ नहीं करने दिया जायेगा। गौरतलब है कि पिछली अगस्त में भी साम्प्रदायिक हिंसा के कारण बरेली में करीब डेढ़ महीने तक कर्फ्यू लगा रहा था। इस बीच बरेली में मोहर्रम जुलूस के रास्ते को लेकर दो स्थानों पर हुये विवाद में पूर्व राज्य मंत्री तथा बहुजन समाज पार्टी विधायक समेत पचास लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस सूत्रों ने कहा कि पिछले रविवार को शेरगढ इलाके में दो जगहों पर जुलूस के रास्ते को लेकर विवाद हुआ था। तय रास्ते के अलावा जुलूस को दूसरे रास्ते से ले जाने पर विवाद हो गया। वरिष्ठ प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाया तथा विवाद खत्म कराया।