Home > Archived > फेसबुक विवाद पर पालघर बंद

फेसबुक विवाद पर पालघर बंद

फेसबुक विवाद पर  पालघर बंद
X

मुंबई | बाल ठाकरे के खिलाफ फेसबुक पर टिप्पणी करने संबंधित विवाद अब तूल पकड़ने लगा है। इसी के तहत ठाणे जिले के पालघर में शिवसेना ने आज बंद का आह्वान किया । बाल ठाकरे के निधन के बाद फेसबुक पर टिप्पणी करने वाली युवतियों को गिरफ्तार करने वाले पुलिस अधिकारियों के निलंबन के विरोध में बंद बुलाया गया । शिवसेना विधायक एकनाथ शिंदे ने बताया कि पार्टी की स्थानीय इकाई ने बंद का आह्वान किया है। पुलिस अधिकारियों के निलंबन पर शिंदे ने कहा कि पुलिस ने हालात के अनुरूप काम किया। गिरफ्तार की गईं युवतियों ने भी पुलिस के खिलाफ शिकायत नहीं की है। वहीं शिवसेना प्रवक्ता व सांसद संजय राऊत ने कहा कि पुलिसकर्मी केवल अपनी ड्यूटी कर रहे थे और उनका निलंबन करना गलत है। शिव सेना के आह्वान पर बुधवार को पालघर की अधिकांश दुकानें बंद रही। खुली दुकानों के शटर आधे बंद रहे। परिवहन पर भी बंद का असर साफ देखा गया। उल्लेखनीय है कि इस बंद में भाजपा भी शिव सेना का समर्थन कर रही है। वहीं दूसरी ओर गिरफ्तार दोनों युवतियों का मामला अब पालघर पुलिस स्टेशन से बोइसर पुलिस स्टेशन में स्थानांतरित कर दिया गया है। बोइसर भी पालघर की तरह ठाणे जिले में मुंबई से 100 किलोमीटर दूर है। उधर, पालघर में दोनों लड़कियों के घरों के बाहर कड़ी सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं। गौरतलब है कि इस मामले में महाराष्ट्र के गृहमंत्री आरआर पाटील ने ठाणे ग्रामीण के एसपी रवींद्र शेंगांवकर और पालघर के पुलिस इंस्पेक्टर श्रीकांत पिंगले को निलंबित करते हुए उन पर विभागीय कार्रवाई के आदेश दिए हैं। इ


Updated : 28 Nov 2012 12:00 AM GMT
Next Story
Top