तीसरे टेस्ट के लिए टीम का चयन

मुंबई। इंग्लैंड के खिलाफ कोलकाता और नागपुर में होने वाले आखिरी दो टेस्ट मैचों के लिए मंगलवार को मुंबई में टीम का चयन कर लिया गया है। चयन प्रक्रिया के बाद आये फैसले में सिर्फ एक बदलाव शामिल है। जख्मी तेज गेंदबाज उमेश यादव की जगह अशोक डिंडा को टीम में शामिल किया गया है। बता दें कि उमेश की पीठ में तकलीफ है जिसकी वजह से वह मुम्बई टेस्ट मैच में नहीं खेल पाए थे। तीसरा टेस्ट मैच पांच दिसम्बर से कोलकाता के ईडन गार्डंस स्टेडियम में जबकि चैथा और आखिरी टेस्ट मैच 13 से 17 दिसंबर तक नागपुर के विदर्भ क्रिकेट संघ मैदान में खेला जाएगा। चयन समिति के अध्यक्ष संदीप पाटिल ने बैठक के बाद टीम में कोई बदलाव न किए जाने का एलान किया। तीसरे टेस्ट के लिए चयन की गई 15 सदस्यीय टीम में महेंद्र सिंह धौनी (कप्तान), गौतम गम्भीर, वीरेंद्र सहवाग, सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, युवराज सिंह, चेतेश्वर पुजारा, रविचंद्रन अश्विन, अशोक डिंडा, प्रज्ञान ओझा, अजिंक्य रहाणे, हरभजन सिंह, ईशान्त शर्मा, मुरली विजय और जहीर खान को ही दोबारा मौका दिया गया है। गौरतलब है कि मुंबई टेस्ट समाप्त होने के बाद ही कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने कोई बदलाव न होने के संकेत दिए थे। धौनी ने दूसरे टेस्ट में करारी हार के बाद कहा था कि टीम में बहुत बदलाव की संभावना नहीं है। हमारे पास अच्छे विकल्प मौजूद हैं, लेकिन आप केवल एक या दो टेस्ट मैचों के बाद खिलाड़ियों को बदल नहीं सकते। आपको उन्हें पर्याप्त मौका देना होगा। इससे पहले अहमदाबाद में खेले गए पहले टेस्ट मैच में भारत ने नौ विकेट से जीत हासिल की थी। दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड ने भारत को 10 विकेट से हराया। बताते चलें कि टेस्ट सीरीज के बाद ट्वेंटी-20 मैच होने हैं। इन मैचों का आयोजन पुणे के सुब्रत राय सहारा स्टेडियम में और मुम्बई में होना है। मैच क्रमश: 20 और 22 दिसम्बर को होंगे।