पॉन्टी हत्याकांड में पुलिस ने जब्त की नामधारी की रिवॉल्वर

पॉन्टी हत्याकांड में पुलिस ने जब्त की नामधारी की रिवॉल्वर
X

नई दिल्ली । पॉन्टी चड्ढा और उसके भाई हरदीप की हत्या के मामले में गिरफ्तार उत्तराखंड अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व अध्यक्ष सुखदेव सिंह नामधारी से दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा की पूछताछ जारी है। जांच के सिलसिले में दिल्ली पुलिस रविवार को नामधारी को लेकर उत्तराखंड के बाजपुर गई। बाजपुर में नामधारी का शानदार फार्म हाउस है। जहां से हत्याकांड की जांच कर रही अपराध शाखा की पुलिस ने फॉर्म हाउस से नामधारी की रिवॉल्वर जब्त कर ली है। पुलिस को मौके से रिवॉल्वर के साथ ही पुलिस को एक डबल बैरल गन भी प्राप्त हुई। फ़िलहाल मामले की जांच में जुटी पुलिस अब इस बात की तफ्तीश कर रही है कहीं इन हथियारों का इस्तेमाल चड्ढा बंधु की हत्या में तो नहीं किया गया है। इसी के साथ पुलिस को नामधारी के एक और हथियार की तलाश है। पुलिस को आशंका है छतरपुर के फार्महाउस में जो गोलीबारी हुई थी वो इसी रिवॉल्वर से चली थी। गिरफ्तारी के बाद दिल्ली पुलिस ने यह दावा किया है की नामधारी ने अपराध शाखा के सामने यह कबूल किया है कि उसने वारदात के दिन उसने हरदीप सिंह पर तीन गोलियां चलाईं थीं। हालांकि नामधारी ने पुलिस के इस दावे को गलत बताया है। नामधारी ने कहा कि अपने बचाव में उसने फायरिंग की थी। पुलिस हरदीप की मौत नामधारी के रिवॉल्वर की गोली से होने की जांच के लिए अब हरदीप के शरीर से निकाली गई गोलियों की दोबारा जांच कराएगी। पुलिस सूत्रों की मानें तो नामधारी ने कबूल किया है कि 17 नवंबर को वो अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर के साथ छतरपुर फॉर्म हाउस गया था। गौरतलब है कि पॉन्टी हत्याकांड में नाम आने के बाद नामधारी को उत्तराखंड अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष पद से हटा दिया गया था। दिल्ली पुलिस ने नामधारी को हत्या की साजिश, डकैती और फार्म हाउस में जबरन घुसने जैसे गंभीर आरोपों में गिरफ्तार किया गया है। फ़िलहाल नामधारी पांच दिन की पुलिस रिमांड में है।


Next Story