बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार

बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार
X

नई दिल्ली। दो दिन तक सुस्त चाल के बाद हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार में हलचल दिखी। बुधवार को सेंसेक्स 131 अंक चढ़कर 18460 पर बंद हुआ वहीं निफ्टी भी 43 अंकों की बढ़त के साथ 5600 के आंकड़े को पार करने में कामयाब रहा और यह 5615 पर बंद हुआ। ग्लोबल मार्केट में मजबूती की वजह से भारतीय शेयर मार्केट्स ने बुधवार को तेजी के साथ शुरुआत की। मुंबई स्टॉक एक्सचेंज का इंडेक्स सेंसेक्स 50 पॉइंट्स चढ़कर 18,380 और एनएसई का इंडेक्स निफ्टी 11 पॉइंट्स चढ़कर 5,582 पर खुला था। दिन भर के कारोबार के दौरान मिड कैप और स्मॉल कैप के शेयरों में उछाल की वजह से सेंसेक्स और निफ्टी बढ़त हासिल करने में कामयाब रहा। मंगलवार को बाजार में ढेर रियल्टी शेयर में बुधवार को 2.5 फीसदी की उछाल दर्ज की गई और इसने मार्केट को अच्छी बढ़त दिलाई। इसके साथ ही एफएमसीजी, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, बैंक, आईटी, हेल्थकेयर और मेटल में 1.5 फीसदी तक की बढ़ोतरी दर्ज की गई।




Next Story