Home > Archived > रिटेल में एफडीआय का समर्थन नहीं करेगी द्रमुक

रिटेल में एफडीआय का समर्थन नहीं करेगी द्रमुक

चेन्नई | बहुब्रांड खुदरा क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेश निवेश पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए द्रमुक प्रमुख एम. करूणानिधि ने कहा कि उनकी पार्टी इस क्षेत्र में विदेशी निवेश के केंद्र के निर्णय का समर्थन नही करेगी। उन्होंने कहा कि हम एफडीआई को मंजूरी देने के निर्णय के पक्ष में नहीं है। उन्होने एफडीआई के मुद्दे पर सवाल पूछे जाने पर यह बात कही। द्रमुक केन्द्र में सत्तारूढ़ संप्रग का एक प्रमुख घटक दल है। हाल में उसने बहु ब्रांड खुदरा क्षेत्र में एफडीआई को मंजूरी देने के निर्णय पर अपना रूख स्पष्ट करने से इनकार कर दिया था। करूणानिधि ने पिछले हफ्ते कहा था कि तमिलनाडु के छोटे एवं खुदरा कारोबारी इस बात को लेकर आशंकित हैं कि प्रत्यक्ष विदेशी निवेश से उन पर काफी असर पड़ेगा। उन्होंने कहा कि हम उनके पक्ष को ध्यान पर रखते हुए एफडीआई पर निर्णय करेंगे।




Updated : 20 Nov 2012 12:00 AM GMT
Next Story
Top