बाल ठाकरे की हालत स्थिर, सेहत में सुधार: उद्धव

मुंबई | पिछले कई दिनों से बाल ठाकरे की सेहत के बारे में उठती अफ़वाओं के बीच बाल ठाकरे के पुत्र उद्धव ठाकरे अपने बेटे आदित्य और पत्नी रश्मि ठाकरे के साथ मातोश्री के बाहर आये और उन्होंने जानकारी दी कि बाल ठाकरे की हालत स्थिर है। कहा कि यह आपके दुआओं का असर है कि उनकी हालत स्थिर बनी हुई है और आगे भी उन्हें आपके दुआओं की इसी तरह जरुरत रहेगी। बाहर आते ही वह सीधे समर्थकों की भीड़ की ओर गए। उनके साथ जहाँ पूरा ठाकरे परिवार था वहीँ शिवसेना के सभी बड़े नेता भी वहां उपस्थित थे। राज ठाकरे ने अपने संदेश में कहा है कि बाल ठाकरे की सेहत में सुधार हो रहा है। इस बीच, फिल्म अभिनेता सलमान खान अपने भाई अरबाज खान और पिता सलीम खान के साथ मातोश्री पहुंचे। उद्योगपति राहुल बजाज भी ठाकरे का हाल-चाल जानने उनके घर गए। बाहर आकर उन्होंने कहा कि बाल ठाकरे की हालत में सुधार हो रहा है। उन्होंने कहा, 'बाला साहेब के गुजरने की अफवाह गलत है, हर घंटे उनकी सेहत में सुधार हो रहा है।' भाजपा अध्यक्ष नितिन गडकरी और वेणू गोपाल धूत मातोश्री पहुंचे। वहीं ठाकरे की सेहत में सुधार की खबरों के बाद मुंबई का माहौल भी धीरे-धीरे सामान्य हो रहा है। सैंकड़ों शिवसैनिक मातोश्री के बाहर सुरक्षा व्यवस्था में लगे हुए हैं। भारी पुलिस बल के साथ रैपिड एक्शन फोर्स की कंपनियां भी तैनात हैं। वहीं केंद्र सरकार ने गुजरात में चुनाव करवाने जा रहे केंद्रीय सुरक्षा बलों को भी महाराष्ट्र में स्थिति पर नजर रखने के महाराष्ट्र में रुकने के लिए ही कहा है ताकि किसी भी प्रकार की परिस्थिति को नियंत्रित किया जा सके। महाराष्ट्र सरकार के गृह विभाग के मुताबिक केंद्रीय गृह मंत्रालय महाराष्ट्र के डीजीपी के लगातार संपर्क में है।बांद्रा, दादर और माहिम इलाके में सड़के खाली रहीं। मुंबई में फिल्मों और सीरियलों की 90 फीसदी शूटिंग कैंसिल कर दी गई । माहिम रोड के सभी पेट्रोल पंप बंद कर दिए गए हैं। एलजे रोड पर पोर्टेबल वॉशरूम रखे गए हैं। यह रोड शिवाजी पार्क को जाती है। शिवाजी पार्क में भी चार वॉशरूम रखे गए हैं। 'मातोश्री' की ओर जाने वाली सभी सड़कों की बैरिकेडिंग की गई है। मुंबई पुलिस में सभी की छुट्टी रद कर दी गई है। माहिम और दादर का इलाका वीरान है। दुकानें बंद हैं, सड़कों पर लोग चार-छह के समूह में जमा हो कर बाल ठाकरे की सेहत को लेकर बातें कर रहे हैं।