Home > Archived > नए सब्सिडी वाले एलपीजी कनेक्शन जारी होना शुरू

नए सब्सिडी वाले एलपीजी कनेक्शन जारी होना शुरू

नए सब्सिडी वाले एलपीजी कनेक्शन जारी होना शुरू
X

नई दिल्ली। कुछ सप्ताह के अंतराल के बाद सरकारी तेल कंपनियों ने सब्सिडी वाले रसोई गैस के कनेक्शन जारी करना फिर से शुरू कर दिया है। इसकी शुरुआत पूर्वोत्तर राज्यों से की जा रही है। सितंबर में नए एलपीजी कनेक्शन जारी करने की प्रक्रिया पर रोक लगा दी गई थी। इस दौरान एक ही पते पर एक ग्राहक द्वारा एक से अधिक कनेक्शन खत्म करने की प्रक्रिया चल रही थी। देश की सबसे बड़ी ईंधन खुदरा विक्रेता इंडियन आयल कॉर्पोरेशन ने कहा कि तीन सरकारी तेल कंपनियों ने अब मेघालय, सिक्किम, नगालैंड और अंडमान एवं निकोबार द्वीपसमूह में एलपीजी के नए कनेक्शन जारी करना अब शुरू कर दिए हैं। जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, मणिपुर और त्रिपुरा में यह प्रक्रिया जल्दी ही शुरू होगी। अन्य राज्यों में एक पते पर एक से अधिक कनेक्शन खत्म करने की प्रक्रिया पूरी होने पर नए कनेक्शन देना शुरू किया जाएगा। 

Updated : 16 Nov 2012 12:00 AM GMT
Next Story
Top