दुनिया का सबसे बड़ा टाइपराइटर
X
लंदन। टाइपराइटर अब गुजरे जमाने की बात हो चुकी है। लेकिन दुनिया के सबसे बड़े टाइपराइटर को देखते ही आज भी लोगों की आंखें आश्चर्य से फैल जाती हैं। 1940 में न्यूयार्क में आयोजित वर्ल्ड फेयर में इस विशाल टाइपराइटर को देखने के लिए सिर्फ न्यूयार्क के लोग ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया से लोग आए थे। द जायंट अंडरवुड मास्टर टाइपराइटर अंडरवुड कंपनी के असली मॉडल से 1,728 गुना बड़ा था। इस विशालकाय मॉडल को रेट्रोनॉट ने तैयार किया है। ये टाइपराइटर सिर्फ देखने में ही बड़ा नहीं था बल्कि इसकी छपाई में कागज भी बड़ा लगाया जाता था और उसके अक्षर भी काफी बड़े टाइप होते थे। 14 टन वजनी इस टाइपराइटर के एक बटन को नन्हें हाथी दस वर्षीय जेनी ने अपना एक पांव रख कर दबाया। इसके हर बटन का वजन 45 पौंड था। इन टाइप बार पर लड़कियों ने नाच कर भी देखा। इसके अलावा, बहुत से पर्यटकों ने उस समय प्रदर्शनी के दौरान इस टाइपराइटर पर बैठकर भी ब्लैक एंड व्हाइट फोटो खिंचवाए।