Home > Archived > जनमानस

जनमानस

अलग-अलग राशनकार्ड बनाए जाएं

प्रशासन ने नए राशन कार्ड बनाए जाने का आदेश दिया है। जिसमें नाम बढ़ाने या घटाने की व्यवस्था भी की गई है। नए राशनकार्ड बनाते समय इसकी भी व्यवस्था की जाए कि अगर एक ही मकान में एक ही परिवार के दो दम्पत्ति रहते हैं उनकी अलग-अलग रसोई है या दोनों के अलग अलग बिजली कनेक्शन हैं तो इनके राशन कार्ड भी अलग अलग बनाए जाऐं। अगर अभी एक ही कार्ड बनाया गया और कुछ महीने बाद अलग अलग कार्ड बनवाने से प्रशासन का काम बड़ेगा और नागरिकों को भी परेशानी होगी। अलग अलग कार्ड बनाने से अतिरिक्त राशन की जरूरत नहीं बढ़ेगी। आशा है दो बार का काम एक बार में ही किया जाए।
लालाराम गांधीनगर

रैली से परेशानी

जब भी शहर में किसी पार्टी द्वारा रैली निकाली जाती है उस समय आवागमन में बहुत परेशानी होती है। नगर का आवागमन ठीक नहीं है। सड़क कम चौड़े हैं, ऊपर से रैली की परेशानी प्रशासन को चाहिए कि जिस दिन रैली का आयोजन हो, उस दिन रैली वाले मार्ग पर अन्य वाहनों का आवागमन पहले से ही बंद करे जिससे अन्य वाहन चालकों को परेशानी नहीं होगी और रैली भी आसानी से निकल सकेगी।
अशोक शिरढोणकर, ग्वालियर


Updated : 16 Nov 2012 12:00 AM GMT
Next Story
Top