अहमदाबाद टेस्ट में चेतेश्वर पुजारा ने जमाया पहला दोहरा शतक

अहमदाबाद | पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन शुक्रवार को भारतीय क्रिकेट टीम ने चेतेश्वर पुजारा के दोहरे शतक की मदद से इंग्लैंड के खिलाफ आठ विकेट पर 521 रन बनाकर पारी घोषित कर दी। पुजारा 367 गेंदों पर 21 चौकों की मदद से 205 रन बनाकर नाबाद रहे। कल के नाबाद लौटे बल्लेबाज पुजारा (98) और युवराज सिंह (24) ने दूसरे के खेल की शुरुआत की। दोनों बल्लेबाजों ने दिन के खेल की शुरुआत सम्भदिन लकर की। लम्बे समय बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी करने वाले युवराज और पुजारा ने पांचवें विकेट के लिए 130 रनों की साझेदारी की। युवराज को 74 रन के निजी योग पर समित पटेल ने ग्रीम स्वान के हाथों कैच कराया। इसके बाद कप्तान महेंद्र सिंह धौनी कुछ खास नहीं कर सके और वह पांच रन के निजी योग पर स्वान की गेंद पर बोल्ड हो गए। इंग्लैंड की ओर से स्वान ने अब तक पांच विकेट झटके हैं जबकि एक विकेट पटेल के खाते में गया है। उल्लेखनीय है कि पहले दिन विस्फोटक सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग 117, गौतम गम्भीर 45, विराट कोहली 19 और सचिन तेंदुलकर 13 रन बनाकर आउट हुए थे।
