यशजी मेरे लिए बेहद खास हैं: ऐश्वर्या
X
X
मुंबई | ऐश्वर्या राय बच्चन का कहना है कि दिवंगत निर्देशक यश चोपड़ा उनके फिल्म जगत में कदम रखने की बड़ी वजह थे और वह हमेशा उनके लिए खास रहेंगे। 'एनजीओ मैजिक बस' के बच्चों के साथ बुधवार को बाल दिवस मनाते हुए ऐश्वर्या ने कहा कि यशजी मेरे लिए बेहद खास हैं, क्योंकि वह मेरे फिल्म उद्योग में होने की वजहों में से एक हैं। वह मुख्य वजहों में से एक थे, क्योंकि मेरे बॉलीवुड में कदम रखने के दो साल पहले से इसके लिए मना रहे थे। ऐश्वर्या का कहना है कि यशजी उन्हें आर्किटेक्ट बन कर उनके फिल्म के सेट तैयार करने कहा करते थे। 'यश राज फिल्म्स' की फिल्म 'मोहब्बतें' और 'धूम 2' में काम कर चुकीं ऐश्वर्या का कहना है कि यशजी के साथ उनके बेहद निजी सम्बंध थे।
Updated : 15 Nov 2012 12:00 AM GMT
Next Story
© 2017 - 2018 Copyright . All Rights reserved.
Designed by Hocalwire