Home > Archived > रेलवे स्टेशनों पर प्लेटफार्म टिकटों की विक्री पर लगी रोक

रेलवे स्टेशनों पर प्लेटफार्म टिकटों की विक्री पर लगी रोक

रेलवे स्टेशनों पर प्लेटफार्म टिकटों की विक्री पर लगी रोक
X

नई दिल्ली। दिपावली या छठ पर्व अगर आप अपने सगे संबंधियों को गाड़ी पर बैठाने जा रहे हैं तो यह संभव नहीं हो पायेगा। क्योंकि आगामी दिनों में आने वाले त्योहारों पर बढ़ती भीड़ व सुरक्षा के मद्देनजर रेल प्रशासन ने प्लेटफार्म टिकटों की विक्री पर रोक लगा दी है। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए रेल प्रशासन ने दिल्ली के चार प्रमुख स्टेशनों (नई दिल्ली, दिल्ली जंक्शन, आनंद विहार तथा हजरत निजामुद्दीन) पर 11-23 नवंबर के बीच प्लेटफार्म टिकटों की बिक्री बंद करने का फैसला किया है। रेल अधिकारियों का कहना है कि त्योहारों के दौरान रेल यात्रियों की संख्या सामान्य दिनों के मुकाबले प्रतिदिन एक-डेढ़ लाख बढ़ जाती है। ऐसे में उन्हें छोड़ने वाले भी प्लेटफार्म पर पहुंच जाते हैं। कई बार तो एक यात्री को छोड़ने के लिए उनके दो-तीन परिजन आ जाते हैं, जिससे प्लेटफार्म पर भीड़ अनियंत्रित हो जाती है। इसी को ध्यान में रखकर चारों प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर 12 दिन तक प्लेटफार्म टिकटों की बिक्री नहीं होगी।


Updated : 11 Nov 2012 12:00 AM GMT
Next Story
Top